होमहरदोईजीडीसी में सरदार पटेल की जयंती पर हुई वेबीनार

जीडीसी में सरदार पटेल की जयंती पर हुई वेबीनार

spot_img

पिहानी,हरदोई। मनीष सविता
राजकीय महाविद्यालय पिहानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 जितेंद्र कुमार द्वारा जूम पर एक वेबीनार का प्रातः 9:00 बजे आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 विवेक तिवारी द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रो0 विवेक तिवारी ने कहा कि स्वयंसेवकों को सामाजिक सौहार्द, एकता, प्रेम, भाईचारा एवं शांति बनाए रखने हेतु लोगों के बीच जाकर कार्य करने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 जितेंद्र कुमार द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किए गए महान कार्यों पर प्रकाश डाला। वेबीनार में 17 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। वेबीनार के उपरांत “सर्वधर्म समभाव: राष्ट्रीय एकता” विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें साहिल अंसारी प्रथम, मुन्ना सिंह द्वितीय, फरहीन तृतीय स्थान पर रहे। स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने गाँव में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए “रन फाॅर यूनिटी” का भी आयोजन किया गया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें