Homeहरदोईपीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करायें:- जिलाधिकारी...

पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करायें:- जिलाधिकारी अविनाश कुमार

spot_img
spot_img


लम्बित प्रकरणों को संबंधित विभाग के अधिकारी तत्काल प्रभाव से निस्तारित करायें:- अविनाश कुमार
हरदोई, 28 सितम्बर 2020:- कलेक्टेªट सभागार में उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह को निर्देश दिये कि एसिड अटैक, यौन हिंसा एवं अन्य जघन्य अपराध से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्बन्ध में शासन के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही कराते हुए समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष के अन्तर्गत महिला एवं बालिकाओं से सम्बन्धि स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग में जो भी प्रकरण लम्बित है उनका संबंधित विभाग के अधिकारी तत्काल प्रभाव से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि पीड़ित महिलाओं की मृत्यु होने जाने एवं अन्य किसी कारण से आर्थिक सहायता देने हेतु अपात्र किया गया उनका वितरण उपलब्ध करायें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी कंजन भारती, नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, संयुक्त निदेशक अभियोजन प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डा0 शरद चंद, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा सीओ सिटी आदि उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें