Homeहरदोईमहंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर किसान

महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर किसान

spot_img
spot_img

हरदोई: किसान अब खाद के लिए भटक रहे हैं। सरकारी केंद्रों पर खाद मिल नहीं रही है, जिसके चलते मजबूर होकर किसानों को बाजार में अधिक कीमत पर खाद खरीदनी पड़ रही है।

कछौना क्षेत्र के महरी निवासी रमेश सिंह का कहना है कि डीएपी व यूरिया सरकारी केंद्रों पर नहीं है मजबूरी में दुकान से खरीद कर बोआई करा रहे हैं। हेमनखेड़ा निवासी गुड्डू सिंह कहते हैं कि रेलवे स्टेशन पर पीसीएफ सेंटर पर पूरी सीजन से अब तक ताला ही नहीं खुला है तो खाद कहां से मिलेगी। 1200 रूपये में डीएपी खरीद कर बोआई की और 350 रुपये की यूरिया बाजार से खरीदी। छतनखेड़ा निवासी सिद्दीक के अनुसार डीएपी और यूरिया बाजार से खरीदनी पड़ रही है। समसपर निवासी जयराम हों या अन्य किसान, सभी खाद के लिए परेशान हैं। पछोहा क्षेत्र की भी यही दशा है। समितियों पर खाद न मिलने से बाजार में यूरिया(45 किग्रा) 266.50 रुपये की बजाय 310-320 रुपये में बेची जा रही है। डीएपी 1150 की बजाय 1250 से 1300 सौ तक लिए जा रहे हैं। किसान सीतेश दीक्षित, शैलेश,रामखिलावन,ओमप्रकाश, श्यामबहादुर, आदि का कहना है कि समितियों पर यूरिया व डीएपी नहीं है। बाजार में अधिक कीमत पर खाद खरीदना मजबूरी है। कहीं कहीं तो खाद के साथ जबरदस्ती खराब गुणवत्ता वाली जिक देकर 100 रुपये अधिक लिए जाते हैं। यही दो क्षेत्र नहीं पूरे जिले का यही हाल है। अधिकारी खाद के दावे तो कर रहे हैं, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। खाद की नहीं है कोई कमी

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें