Homeहरदोईरामताल एवं राम मूर्ति की देखभाल करना मंदिर के पुजारी तथा ग्रामवासियों...

रामताल एवं राम मूर्ति की देखभाल करना मंदिर के पुजारी तथा ग्रामवासियों की जिम्मेदारी:- अविनाश कुमार

spot_img

भरखनी -खण्ड भरखनी के ग्राम मान नगला में स्थित जीर्णोधार कराये गये रामताल का लोकापार्ण मा0 विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू एवं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से शिलापट के पर्दे की डोरी खींच कर तथा रामताल पर स्थापित की गयी श्री राम जी मूर्ति से पर्दा हटाकर मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन एवं सरकार के सहयोग से इस रामताल का जीर्णोधार कराकर रामजी की पूर्ति की स्थापना की गयी है।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि सौदर्यीकरण के उपरान्त रामताल एवं राम मूर्ति की देखभाल करना मंदिर के पुजारी तथा ग्रामवासियों की जिम्मेदारी है, इसलिए इस पुरातन स्थान की गरिमा बनाये रखने के लिए मंदिर व मंदिर परिसर में अच्छी सफाई व्यवस्था रखे ताकि लोग आर्कषित होकर इस तीर्थ स्थान को देखने आये। कार्यक्रम मंे उप जिलाधिकारी सवायजपुर दीपक वर्मा, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान तथा भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें