होमहरदोईभूमि विवाद निस्तारित न कराने वाला लेखपाल निलंबित

भूमि विवाद निस्तारित न कराने वाला लेखपाल निलंबित

spot_img

लेखपाल को निलंबित कर एसडीएम सदर लक्ष्मी एन नेे बड़ी की कार्रवाई

टड़ियावां थाना क्षेत्र के खजुरिया नगला मजरा अलीशाबाद में भूमि विवाद में किसान की हत्या के मामले में लेखपाल को निलंबित कर एसडीएम सदर लक्ष्मी एन नेे बड़ी कार्रवाई की है। भूमि विवाद की समाधान दिवस में हुई शिकायत के बाद भी अलीशाबाद के लेखपाल के सुनवाई न करने पर एसडीएम ने उसे निलंबित कर दिया है।

मंगलवार सुबह खजुरिया नगला निवासी महेंद्र पाल (46) पुत्र गोविंद की भूमि विवाद में उसके ही चचेरे भाइयों ने हत्या कर दी थी। महेंद्र के घर के सामने स्थित एक बीघा भूमि का बैनामा कुछ माह पहले उसने करा लिया था। इस भूमि पर हत्यारोपियों ने अवैध कब्जा कर रखा था।


थाना समाधान दिवस में पूरे मामले की शिकायत महेंद्र ने दर्ज कराई थी, लेकिन राजस्व विभाग के कर्मचारियों की हीलाहवाली के कारण मामला निस्तारित नहीं हो पाया था। इसी विवाद में मंगलवार सुबह महेंद्रपाल की हत्या उसके चचेरे भाइयों ने कर दी थी। अमर उजाला ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था।


इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर एसडीएम सदर लक्ष्मी एन ने मामले का निस्तारण न कराने वाले क्षेत्रीय लेखपाल अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही भूमि विवाद संबंधी रजिस्टर अपडेट न होने पर भी नाराजगी जताई है। निलंबन के दौरान अरविंद कुमार रजिस्ट्रार कानूनगो सदर के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।


एसडीएम सदर लक्ष्मी एन ने बताया कि भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण प्राथमिकता से कराने का निर्देश है और हीलाहवाली किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें