होमहरदोईस्कॉलरशिप के लिए 31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

स्कॉलरशिप के लिए 31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

spot_img

अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एनएसपी पोर्टल पर छात्र-छात्राओं द्वारा 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन शुरू

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि एनएसपी पोर्टल पर पंजीकृत शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं।


बताया कि आवेदन के साथ अंतिम वर्ष के अंकपत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति विद्यालय में जमा कराए जाएंगे।
संबंधित विद्यालय द्वारा सत्यापन के बाद ही सूची जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराएंगे। समस्त संस्थानों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया कि जिन संस्थाओं द्वारा अभी तक केवाईसी नहीं कराया गया है, वे जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण के कार्यालय से संपर्क कर केवाईसी करा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


एनएसपी पोर्टल पर जनपद के लगभग 50 प्रतिशत संस्थानों द्वारा अभी तक केवाईसी नहीं कराया है। उन संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी का कहना है कि केवाईसी में शिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक को अपना आधार, फोटो, संस्थान के यू डायस कोड, विद्यालय कोड से संबंधित डाटा देना होगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें