Homeहरदोईविकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीप्रद योजनाओं को समय से गुणवत्ता परक पूर्ण...

विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीप्रद योजनाओं को समय से गुणवत्ता परक पूर्ण करायें:-मा0 सांसद

spot_img
spot_img

हरदोई: विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सांसद जय प्रकाश रावत ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्ण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मा0 सांसद ने अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं मुख्य विका अधिकारी निधि गुप्ता वत्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय, पेयजल आपूर्ति, मनरेगा, आजीविका मिशन आदि योजनाओं में दोनों अधिकारियों ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से काफी सराहनीय कार्य करायें है और सभी अधिकारी आगे भी जनपद में विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीप्रद योजनाओं को समय से गुणवत्ता परक पूर्ण करायें।
कार्यक्रम में मा0 सांसद ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को आवास की चाबी, स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को सीसीएल, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा में 100 दिन रोजगार पा चुके श्रमिको को प्रमाण पत्र, सबसे अच्छे सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराने वाले प्रधानों, गन्ना किसानों को भूमि उपचार हेतु औषधी, पं0 दीनदयाल एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि तथा पीएमजीपी योजना के लाभार्थियों के ऋण वितरण के प्रमाण पत्र, शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों को स्कूल डेªस एवं छात्रवृत्ति, उद्योग विभाग की ओर से विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को टूल किट तथा विकलांग कल्याण की ओर से विकलांगों को ट्राईसाइकिल प्रदान की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मा0 सांसद को आश्वासन दिया कि भारत एवं प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से शतप्रतिशत कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित मा0 सांसद एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इसी तरह तहसील बिलग्राम, सण्डीला, सवायजपुर एवं शाहाबाद के जनप्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी, प्रमाण पत्र आदि प्रदान कियें।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें