होमहरदोईहरदोई: सामुदायिक शौचालय निर्माण में जनपद को भारत में दूसरा स्थान प्राप्त...

हरदोई: सामुदायिक शौचालय निर्माण में जनपद को भारत में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ:- सी0डी0ओ0

spot_img

निर्धारित समय में शेष सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों का निर्माण पूर्ण करायें:-मा0 मुख्यमंत्री
इस उपलब्धि को बनाये रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर और अथक प्रयास करना होगा:- जिलाधिकारी


हरदोई, 19 अक्टूबर 2020:-मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आज प्रदेश की ग्राम पंचायतों में निर्मित एवं निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों सहित जनपद के निर्मित 934 सामुदायिक शौचालयों व 54 निर्मित पंचायत भवनों का ई-लोकापर्ण तथा 372 निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों और 436 निर्माणाधीन पंचायत भवनों का ई-शिलान्यास वीडीओ क्रान्फेसिंग के माध्यम से बटन दबाकर किया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने वीडीओ क्रान्फेसिंग से एनआईसी में उपस्थित जनपदों के जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0 प्रधानमंत्री जी की स्वच्छ ग्रामीण भारत योजना के अन्तर्गत निर्धारित समय में शेष सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर निर्धारित समय पर जनपद में सबसे अधिक संख्या में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण होने एवं भारत में जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर मा0 विधायक माधवेन्द्र सिंह रानू एवं मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को बधाई दी। इस उपलब्धि का श्रेय मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र को देते हुए सीडीओ के कुशल मार्ग निर्देशन एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा ईमानदारी से किये दायित्वों को समय पर पूर्ण करने का परिणाम हैै और इस उपलब्धि को बनाये रखने के लिए और ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों, प्रधानों एवं अधिकारियों को और अथक प्रयास करना होगा। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें