Homeहरदोईपिहानी में 2 बाइकों में भिड़ंत, बालिका की मौत

पिहानी में 2 बाइकों में भिड़ंत, बालिका की मौत

पिहानी/हरदोई: कस्बे के पुलिस पुलिस चौकी के पीछे उस्मान बिल्डिंग की दुकान के सामने मुर्गा बचाने के चक्कर में दो बाइकों में भिड़ंत हो गई ,भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठी बालिका की मौत

शुक्रवार की दोपहर कुल्लही गांव निवासी अशोक अपनी पुत्री सलोनी की दांत की दवाई लेने डॉक्टर हाफिज के क्लीनिक पर जा रहे थे। वह जैसे ही पुलिस चौकी के पास पहुंचे वैसे ही सामने से बाइक सवार धीरज पुत्र विजयपाल निवासी बखरिया सामने से आ रहा था। उसी समय सड़क किनारे से एक मुर्गा आ गया। मुर्गा बचाने के चक्कर में धीरज व अशोक की बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अशोक, धीरज व सलोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। इलाज के दौरान सलोनी की मृत्यु हो गई। पिता अशोक व धीरज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने मृतका सलोनी का शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना