होमहरदोई2 समुदाय आमने-सामने, गांव में फोर्स तैनात

2 समुदाय आमने-सामने, गांव में फोर्स तैनात

spot_img

हरदोई। सकाहा में कुछ दिन पहले दो समुदाय में हुआ विवाद मंगलवार की शाम फिर से गरमा गया। देखते ही देखते कुछ ही देर में दोनों ओर के लोग एकत्र हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया। एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : आगामी चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी:आकाश सिंह

बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के गांव सकाहा में लगभग सप्ताह भर पहले एक व्यक्ति के निधन के बाद परिजनों ने गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया था। परिजनों ने जिस भूमि पर अंतिम संस्कार किया था, उसको लेकर विवाद हो गया था। एक समुदाय का आरोप था कि कब्रिस्तान की भूमि पर शव का दाह संस्कार किया गया है। हालांकि उस समय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुलह समझौता करा दिया था।

मंगलवार की शाम इसी बात को लेकर दो युवकों में फिर से बहस हो गई। बात बढ़ने पर देखते ही देखते दोनों ओर के लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसी दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने एसपी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर पोस्ट कर फांसी प्रकरण : माधौगंज के प्रभारी निरीक्षक निलंबित, सीओ की भूमिका की होगी जांच

एसपी अजय कुमार के निर्देश पर एसओ ओपी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों समुदाय के लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया। एसओ ओपी सिंह ने बताया कि दोनों समुदाय में विवाद हुआ था। थाने बुलाकर दोनों ओर के लोगों को समझाबुझा दिया गया है। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात की गई है।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें