होमहरदोई29 दिसंबर को हो सकते हैं नगर निकाय के उपचुनाव

29 दिसंबर को हो सकते हैं नगर निकाय के उपचुनाव

spot_img

हरदोई। पिहानी नगर पालिकाध्यक्ष पद समेत निकाय के उपचुनाव अगले माह हो जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित कर शासन को भेज दिया है। शासन से सहमति मिलते ही चुनाव हो जाएगा।

पिहानी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद साजिद अंसारी का कोरोना संक्रमण के कारण 29 जून को निधन हो गया था। इसके अलावा पिहानी नगर पालिका परिषद के वार्ड 12 के सभासद शिवदुलारे शुक्ला, वार्ड 13 की सभासद बंगाली, हरदोई नगर पालिका के वार्ड 10 के सभासद फखरुल इस्लाम फक्कन का निधन भी पूर्व में हो चुका है।
रिक्त पदों पर चुनाव कराने के लिए एक याचिका उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में दायर की गई थी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को उपचुनाव का कार्यक्रम प्रस्तावित किया है। दो दिसंबर को अधिसूचना जारी करने, तीन दिसंबर को सार्वजनिक सूचना जारी करने, चार दिसंबर को रिटर्निंग अफसर द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है।
इसके अलावा चार से 10 दिसंबर के बीच नामांकन पत्र दाखिल करने, 11 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 14 दिसंबर को नाम वापसी के साथ ही 15 दिसंबर को चुनाव चिह्न आवंटित करने और 29 दिसंबर को मतदान कराए जाने का प्रस्ताव शासन को दिया गया है। मतगणना 31 दिसंबर को कराए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस प्रस्ताव के संबंध में हलफनामा भी उच्च न्यायालय मेेें दिया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें