होमहरदोईनिपुण भारत मिशन के अंतर्गत 4 दिवसीय प्रशिक्षण BRC पिहानी पर प्रारम्भ

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 4 दिवसीय प्रशिक्षण BRC पिहानी पर प्रारम्भ

spot_img

पिहानी। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चो को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान प्राप्त कराने हेतु ‘निपुण भारत मिशन’ की शुरुआत की गयी है. उक्त मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड पिहानी के समस्त प्राथमिक शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण BRC पिहानी पर शुरु किया गया.

प्रशिक्षण की शुरुआत BEO श्री रतन लाल जी ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर की BEO ने सदन को सम्बोधित करते हुए सभी शिक्षकों को ‘शिक्षक दिवस’ की शुभकामनायें दी।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर के गोला से 5 बार विधायक रहे अरविंद गिरि का हार्ट अटैक से निधन

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान प्राप्त कराने हेतु ‘निपुण भारत मिशन’ की शुरुआत की गई है। एआरपी संदीप त्रिवेदी ने कहा कि कोविड महामारी के कारण सबसे अधिक प्रभावित बच्चों की शिक्षा हुई है। इस लर्निंग गैप को भरने के लिए शिक्षकों का क्षमता संवर्धन आवश्यक है।

एआरपी अनिल मिश्रा और वैभव सिंह ने बच्चों को जीवन कौशल सिखाने व नई शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की कमलेश कुमार और अरुण सागर ने भी संबोधित किया। प्रशिक्षण में रजत सक्सेना, सचिन मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, रमेश चन्द्र वर्मा रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें