Homeहरदोईपांचवे दिन कुल 28 लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल कियाः-जिला निर्वाचन अधिकारी

पांचवे दिन कुल 28 लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल कियाः-जिला निर्वाचन अधिकारी

हरदोई : जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु आज नामांकन के पांचवे दिन जनपद के अन्तर्गत आने वाली कुल 08 विधान सभा क्षेत्रों हेतु नामांकन के कुल 18 नामांकन पत्र खरीदे गये, तथा आज कुल 28 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।उन्होने बताया है कि विधान सभा क्षेत्र सवायजपुर-154 में कुल 05 नामांकन पत्र खरीदें गये जिसमें से मुनेन्द्र सिंह ने 01, अनुपम प्रताप सिंह ने 01, सूरज प्रकाश ने 02 व मनोज कुमार ने 01सेट खरीदा।

यह भी पढ़े :  फत्तेपुर में हुए आजाद हत्या कांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र शाहाबाद-155 में कुल 02 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से लालमन ने 01 व शिवकुमार ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र-156 हरदोई मे कुल 04 नामांकन पत्र खरीदें गये जिसमे से सुशील कुमार ने 03 व जागेश्वर ने 01 सेट खरीदा।



विधान सभा क्षेत्र गोपामऊ-157 में कुल 01 नामांकन पत्र खरीदा गया जिसमें से राजेश्वरी ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र साण्डी-158 में कुल 01 नामांकन पत्र खरीदा गया जिसमें से कमल वर्मा ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र बिलग्राम-मल्लावां-159 में कुल 01 नामांकन पत्र खरीदा गया जिसमें से देवी चरन ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र बालामऊ-160 में कुल 02 नामांकन पत्र खरीदे गयें जिसमें से सन्दीप कुमार ने 01 व राजेन्द्र कुमार ने 01 सेट खरीदा।

यह भी पढ़े :  सैकड़ो लीटर शराब पकड़ी, 5 पर कार्रवाई

इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र सण्डीला-161 में कुल 02 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से रफीक ने 02 सेट खरीदा।उन्होने बताया है कि नामांकन के पांचवे दिन विधान सभा क्षेत्र-154 सवायजपुर से भाजपा उम्मीदवार माधावेन्द्र प्रताप सिंह, काग्रेंस उम्मीदवार राजवर्धन सिंह तथा निर्दलीय उम्मीदवार लाल बहादुर सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-155 शाहाबाद से बसपा उम्मीदवार अहिवरन, जनसत्ता दल उम्मीदवार परिणीता सिंह, आप उम्मीदवार कमल कुमार शुक्ल व विमल कुमार शुक्ल तथा निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कुमार व सौरभ ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र-156 हरदोई से भाजपा उम्मीदवार नितिन अग्रवाल, काग्रेस उम्मीदवार आशीष सिंह तथा सपा उम्मीदवार अनिल वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-157 गोपामऊ से बसपा उम्मीदवार सर्वेश कुमार जनसेवा तथा निर्दलीय उम्मीदवार मुंशीलाल ने रिर्टनिंग आफीसर के सम्मुख प्रस्तुत होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

यह भी पढ़े : एयरटेल में एक अरब डॉलर तक निवेश करेगा गूगल

विधान सभा क्षेत्र-158 साण्डी से भाजपा उम्मीदवार प्रभाष कुमार, सपा उम्मीदवार उषा वर्मा तथा निर्दलीय उम्मीदवार रामबाबू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-159 बिलग्राम मल्लावां से बसपा उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह उर्फ सतीश वर्मा, जेजीयू उम्मीदवार सुधीर कुमार, आप उम्मीदवार दीपक कुमार तथा निर्दली उम्मीदवार शबनम अत्री ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधान सभा क्षेत्र-160 बालामऊ से काग्रेंस उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार, भाजपा उम्मीदवार रामपाल वर्मा तथा निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप मांझी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा विधान सभा क्षेत्र-161 सण्डीला से सो0पा0इण्डिया उम्मीदवार मुन्नालाल, भाजपा उम्मीदवार अलका सिंह, सु0भ0स0पा0 उम्मीदवार सुनील तथा निर्दली उम्मीदवार रावेन्द्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार नामांकन के पांचवे दिन कुल 18 लोगो ने रिर्टनिंग आफीसर के सम्मुख प्रस्तुत होकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें