हरदोई : आबकारी अधिकारी रविशंकर के निर्देश पर कासिमपुर के गांव कलौली ,रसूलपुर ,कंजड़ पुरवा थाना मल्लावां के गांव नेवादा परस, नयागांव, बासा में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापे मारे।
यह भी पढ़े : फत्तेपुर में हुए आजाद हत्या कांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
इस दौरान 140 लीटर कच्ची शराब व 195 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। शराब बना रहे पांच लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। टीम में आबकारी निरीक्षक सदर रामअवध सरोज, गिरीश कुमार, अमित कुमार ,जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस टीम मौजूद रही।
शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों का नुकसान
शाहाबाद: मंगलवार शाम आंझी जमुरा मार्ग पर बस से बूढ़नपुर गांव के एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना गांव के चंचल मिश्रा के घर हुई। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चंचल के मुताबिक टीवी, मोबाइल, खाद्यान्न, कपड़े रजाई गद्दे सब जल गए।