होमहरदोईहरदोई : ADM संजय कुमार सिंह ने अलग-अलग केंद्रों का किया निरीक्षण

हरदोई : ADM संजय कुमार सिंह ने अलग-अलग केंद्रों का किया निरीक्षण

spot_img

हरदोई। जनपद में गुरुवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। पहले दिन एजेंसी के प्रभारी व अधिकारी केंद्रों को क्रियाशील कराने में व्यस्त रहे। दोपहर में डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता व ADM संजय कुमार सिंह ने अलग-अलग केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।

डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडेय ने बताया कि पहले दिन ही सभी 106 क्रय केंद्र क्रियाशील करा दिए गए हैं। केंद्रों पर किसान आने पर उनसे उपज की खरीद की जाएगी।
रबी विपणन वर्ष 2021-22 के तहत जनपद में गुरुवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। इस बार गेहूं खरीद के लिए कोई लक्ष्य जारी नहीं किया गया है।

हरदोई : डीएम व एडीएम कोर्ट में होगा जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन :यह भी पढ़ें

डीएम अविनाश कुमार के अनुमोदन के बाद जनपद में विपणन विभाग, पीसीएफ व पीसीयू समेत सात एजेंसियों के कुुल 114 क्रय केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को पहले दिन दोपहर तक इनमें से पूर्व में स्वीकृत हुए 106 क्रय केंद्र क्रियाशील करा दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : दादा साहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा के बाद रजनीकांत ने दी प्रतिक्रिया

जबकि बुधवार को स्वीकृत हुए 8 नए क्रय केंद्र भी जल्द सक्रिय हो जाएंगे। इधर पहले दिन सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार विनोद पटेल ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक पंकज रावत के साथ साधन सहकारी समिति अहिरी, संडीला व हरदोई के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया केंद्रों पर वारदाना व उपकरणों की उपलब्धता जांची। वहीं ADM संजय कुमार सिंह ने डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडेय व मंडी सचिव बबलू लाल के साथ हरदोई मंडी में खोले गए क्रय केंद्रों पर पहुंच कर व्यवस्था जांची।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें