होमहरदोईअमावस्या पर भंडारे का आयोजन, भक्तों को हलवा पूरी का प्रसाद वितरित

अमावस्या पर भंडारे का आयोजन, भक्तों को हलवा पूरी का प्रसाद वितरित

spot_img

रिपोर्ट- कमल किशोर

पिहानी : अमावस्या व नवरात्रि के पूर्व कस्बे के करावा रोड पर आरती भट्टे के निकट सिद्ध गायत्री देवी मंदिर पर विशाल कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी बहादुर राठौर वाह मंदिर के संरक्षक इतवारी लाल कुशवाहा के संरक्षण में भक्तों को हलवा पूरी सब्जी आदि का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान भारी संख्या में साधु संतों कन्याओं व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर के व्यवस्थापक महेंद्र राठौर ने बताया कि हर माह की अमावस्या के मौके पर करामा रोड पर सिद्ध गायत्री मंदिर पर भंडारे का आयोजन‌ किया जाता है। इस दौरान सभी धर्म जाति के लोग ऊच नीच व भेद भाव भूलकर प्रसाद ग्राहण करते है। उन्होंने बताया कि प्रसाद में हलवा पूरी, आलू की सब्जी आदि बांटा जाता है। उन्होंने बताया कि प्रभू की इछा से भंडारा सुबह से शुरू हो जाता है। और चलता रहता है।

WhatsApp Image 2022 04 01 at 5.13.06 PM min

भंडारे में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने भी हिस्सा लिया ।दूरदराज से आए साधु संतों ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। सुरेश कुमार ,मंगूकुशवाहा, महेंद्र , शिशुपाल, मुकेश ,महेश मिश्रा ,गुड्डू बाजपाईव सुरेश कुशवाहा आदि लोगों ने भंडारे की व्यवस्थाएं देखी।

यह भी पढ़ें : पिहानी: पुलिस ने महिलाओं को अधिकार के प्रति किया जागरूक

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें