Homeहरदोईजिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने किया टीईटी परीक्षा का सघन निरीक्षण

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने किया टीईटी परीक्षा का सघन निरीक्षण


हरदोई, जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज, आर0आर0 इंटर कालेज तथा सी0एस0एन0 कालेज हरदोई के प्रत्येक कक्ष में चल टीईटी परीक्षा का सघन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुल परीक्षार्थियों के पहचान पत्र एवं अन्य आईडी देखी तथा कक्ष निरीक्षकों को निर्र्देश दिये कि परीक्षा के समय तक कक्ष का भ्रमण करते रहे। उन्होने उपस्थित प्रबन्धक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति को कालेज में प्रवेश न करने दें और तथा कोरोना प्रोटोकाल के तहत समस्त स्टाफ एवं परीक्षार्थियों को मास्क लगवायें।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस फोर्स को निर्देश दिये कि परीक्षा के समय तक कालेज के आस-पास किसी व्यक्ति को ठहरने ने दें और आस-पास की दुकानें सख्ती से बन्द करायें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार भी उपस्थित रहें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना