हरदोई : जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र द्वारा आज ग्राम पंचायत कुइयां ग्राम बढ़ैयन पुरवा में पंचायत सचिवालय एवं ग्राम में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। डीपीआरओ ने कहा कि ग्राम में तैनात सफाई कर्मी भैयालाल एवं संजय द्वारा उचित तरीके से सफाई कार्य नही किया गया।
इसके लिए अलग से रोस्टर लगाया गया है। इन दोनों तैनात सफाई कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही ग्राम सचिवालय का निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि सचिवालय में उपस्थिति पंजिका नही है और न ही सचिव द्वारा फर्नीचर की व्यवस्था करायी गयी है। लापरवाही को लेकर सचिव को नोटिस निर्गत किया गया है।
डीपीआरओ ने कहा कि किसी स्तर पर किसी भी प्रकार लापरवाही न की जाए। इस अवसर पर पंचायत राज कार्यालय का स्टाफ व ग्राम सचिव आदि उपस्थित रहे।