होमहरदोईहरदोई के पूर्व BSA रहे हेमंत राव राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित

हरदोई के पूर्व BSA रहे हेमंत राव राष्ट्रीय पुरस्कार से हुए सम्मानित

spot_img

दो खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

हरदोई: शैक्षिक प्रशासन में नवाचार एवं गुड प्रैक्टिसेज हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार से बेसिक शिक्षा हरदोई की टीम को सम्मानित किया गया है। टीम में पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई सम्प्रति जनपद गाजीपुर में कार्यरत हेमन्त राव एवं दो खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार वोस (विकास खण्ड कछौना) तथा डॉ0 सत्य प्रकाश यादव (खण्ड शिक्षाअधिकारी टडियावॉ) को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटको का किया गया आयोजन

बताते चलें कि प्रदेश स्तर से चयनोपरान्त 10 फरवरी को आनलाइन स्क्रीनिग प्रजेन्टेशन के माध्यम से तीनों अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ0 सुभाष सरकार उपस्थित रहे। ऑनलाइन प्रजेंटेशन कीव्यवस्था शैलेन्द्र कुमार द्वारा ई0एम0आई0एस0 सेल हरदोई द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि मनोज कुमार वोस एवं डॉ० सत्य प्रकाश यादव को पूर्व में भी सत्र 2014-15 में इसी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। हरदोई के लिये यह पुरस्कार विभिन्न योजनाओं स्मार्ट क्लास, स्मार्ट विद्यालय, प्रदेश के एकमात्र DRC की स्थापना, इंस्पायर अवार्ड में देश प्रदेश में स्थान, मिशन शक्ति में यूरेशिया अवार्डबाल प्रहरी, सोपन जैसे साहित्यिक प्रकाशन, सुपर 100 टीम का गठन सहित विभिन्न कार्यक्रमों हेतु दिया गया।

यह भी पढ़ें :  हमे मिला सम्मान हमारी सम्पूर्ण टीम व जनपद के लोगों की सहभागिता का सम्मान हैः-जिलाधिकारी

सोपान पत्रिका का प्रकाशन जिसके आधार पर शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा आदेश जारी किया गया कि प्रदेश के समस्त जनपदों से बेसिक की पत्रिका का प्रकाशन कराया जाये।अभिनव प्रयोग स्मार्ट क्लास से हरदोई को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

मीना मंच कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करते हुए कक्षा-04 की छात्रा ज्योति प्रा०वि० सुमेरगंज मल्लावां ने जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर पहुंचाया।कु0 सोनाली उ0प्रा0वि0 मतुआ कछौना ने जनपद का नाम बेडमिंटन में नेशनल चैम्पियनशिप जीतते हुए हरदोई का नाम राष्ट्रीय पटल पर दर्ज कराया।

कु0 शताक्षी वर्मा प्रा०वि० तत्यौरा बावन जनपद हरदोई में मेरी उडान प्रतियोगिता के तहत प्रदेश स्तर पर अपना परचम फहराया।बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 2019 की मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 150 अंको के भारी अंतर से ओवरआल चैम्पियनशिप।

यह भी पढ़ें :  भाजपा विधायक का सपा नेता पर धमकाने का आरोप

जनपद हरदोई में खो-खो, कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ बेसिक शिक्षा द्वारा मान्य सभी खेलों के कम से कम चार-चार कलस्टर विकसित है। जिस कारण लगातार दो वर्षों से हॉकी, फुटबाल, बैडमिंटन, वॉलीबाल, जूडो, बास्केटबाल, टेबल टेनिस आदि का जनपद हरदोई स्टेट चैम्पियन रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के इन्ही कार्यो को देखते हुए हरदोई के पूर्व BSA व वर्तमान में गाजीपुर में तैनात हेमंत राव व दो खण्ड शिक्षा अधिकारियों को यह सम्माम दिया गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें