होमहरदोईहरदोई : कोयले की अवैध भट्ठियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

हरदोई : कोयले की अवैध भट्ठियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

spot_img

हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में संचालित कोयले की अवैध भट्ठियों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर दीक्षा जैन के हस्तक्षेप व निर्देशन पर जिला वन प्रभागीय अधिकारी के निर्देशन पर वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोयले की अवैध भट्ठियों पर बुलडोजर चलाने के लिए आखिर जागना ही पड़ा।

आपको बताते चलें कि बीते सप्ताह 12 अप्रैल को थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव बर्रा सराय व देभिया फत्तेपुर टड़ियावां खास आदि गाँवों में बिना लाइसेंस अवैध रूप से संचालित कोयला की भट्ठियों के विषय मे  विभिन्न समाचार पत्रों ने अवैध भट्ठियां व उनके संचालक व वन विभाग के कर्मचारियों की करतूत को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 

जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर एसडीएम दीक्षा जैन एवं जिला वन प्राभागीय अधिकारी ने “समाचार पत्रों  की खबर को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित व टीम गठित कर अवैध रूप से चल रही कोयले की भट्ठियों पर  जल्द बुलडोजर चलने की बात कहीं थी।

गुरुवार के दिन एसडीएम सदर दीक्षा जैन व डीएफओ के निर्देशन पर सदर रेंजर रत्नेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित वन विभाग की टीम द्वारा थाना टड़ियावां की पुलिस के सहयोग से थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव बर्रा सराय व देभिया फत्तेपुर,जयराजपुर में बिना लाइसेंस अवैध रूप से चल रही 15 कोयला भट्ठी माफियाओं की 32 कोयला भट्ठियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें