होमहरदोईहरदोई: राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया नवीन सब्जी मंडी का लोकार्पण

हरदोई: राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया नवीन सब्जी मंडी का लोकार्पण

spot_img

हरदोई: नगर पालिका हरदोई के अन्तर्गत रेहड़ी पटरी दुकानदारों को स्थायी रूप से समायोजित करने के क्रम में आज सदर बाजार स्थित पुराने नगर पालिका स्थल पर टीनशेड युक्त चबूतरों पर व्यवस्थित किया गया। इसमें 181 सब्जी हेतु, 12 धनिया/मिर्चा हेतु, 16 फल हेतु तथा 06 खोया/दूध हेतु टीनशेड शामिल है।

मण्डी स्थल का उद्घाटन आज राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी अविनाश कुमार की विशिष्टि उपस्थिति में किया गया।

dddd min

नई व्यवस्था से हमारे रेहड़ी पटरी वालों का शोषण नही हो सकेगा तथा अवैध वसूली रूकेगीः-नितिन अग्रवाल

इस अवसर पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि नई व्यवस्था से हमारे रेहड़ी पटरी वालों का शोषण नही हो सकेगा तथा अवैध वसूली रूकेगी। उन्होने आगे कहा कि आज का दिन काफी लोगो के लिए खुशी का दिन है।

शासन की मंशा कें अनुरूप जनपद में रेहड़ी पटरी दुकानदारों को स्थायी रूप से समायोजित करने पर कार्य किया जा रहा हैः-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि शासन की मंशा कें अनुरूप जनपद में रेहड़ी पटरी दुकानदारों को स्थायी रूप से समायोजित करने पर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुराने नगर पालिका स्थल पर बड़ी संख्या में सब्जी, फल, किराना आदि रेहड़ी पटरी दुकानदारों को समायोजित किया गया है। इससे एक ओर यातायात को सुविधा होगी और सड़क पटरी के किनारे अतिक्रमण भी नही होगा।

आज बड़ी संख्या में रेहड़ी पटरी दुकानदारों को मण्डी स्थल में समायोजित किया गया हैः-सुख सागर मिश्र ’मधुर’

नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र ’मधुर’ ने कहा कि आज बड़ी संख्या में रेहड़ी पटरी दुकानदारों को मण्डी स्थल में समायोजित किया गया है। जो भी खाली स्थान बचे है उसमें भविष्य में अन्य लोगो को समायोजित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, डॉ राजेन्द्र, प्रियम मिश्रा व प्रदीप पाठक आदि उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें