होमहरदोईनमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत राजघाट, बिलग्राम में शहीद दिवस मनाया गया

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत राजघाट, बिलग्राम में शहीद दिवस मनाया गया

spot_img

बिलग्राम: नेहरू युवा केन्द्र, के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिमा वर्मा के आदेशानुसार जिला परियोजना अधिकारी , नमामि गंगे श्री अश्वनी कुमार मिश्र के नेतृत्व में , कटरी बिछुइया, कटरी परसोला, कटरी छिबरामऊ के गंगा दूतो एवम आम जन मानस ने शहीद दिवस पर संगोष्टी का आयोजन किया I

यह भी पढ़े :  ग्रामीणों ने टीम पर बोला हमला, पुलिसकर्मी समेत 4 घायल

स्पीरहेड प्रियांशु राजपूत ने गंगा दूतो को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने के लिए युवाओ से आग्रह किया, गंगा दूतो के साथ-साथ आम जनता ने भी शहीद दिवस के अवसर पर अपने अपने विचार रख्खे, और महात्मा गांधी जी के साथ साथ देश के अन्य शहीदों को भी श्रधांजलि अर्पित किया,

गंगा दूतो ने राजघाट पर श्रमदान, स्वच्छता कार्यक्रम, गंगा शपथ आदि का कार्यक्रम भी किया और संगोष्टी के दौरान लोगो ने नमामि गंगे और नेहरू युवा केन्द्र हरदोई के कार्यो की प्रशंसा किया । और कहा कि माँ गंगा को स्वच्छ करने के लिए आवश्यक है कि गंगा के तट पर ऐसे दिवस मनाये जाए। अंत मे कार्यक्रम का समापन गंगा घाट के लोगो की सहभागिता से कराया गया।

यह भी पढ़े : 69 हजार शिक्षक भर्ती में नया मोड़, 6800 अभ्यर्थियों की चयन सूची पर विवाद, नियुक्ति पर लगी रोक

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें