Homeहरदोईरेलवे महाप्रबंधक ने बालामऊ जंक्शन का किया बारीकी से निरीक्षण

रेलवे महाप्रबंधक ने बालामऊ जंक्शन का किया बारीकी से निरीक्षण

कछौना(हरदोई): बालामऊ जंक्शन के रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सुरक्षा नियमों को लेकर निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भविष्य में दो मालगाड़ी जोड़कर सुचारू रूप से चलने की स्थिति को जानना। गंगल इंजन के संचालन की प्रगति आलमनगर से बालामऊ जंक्शन का निरीक्षण किया गया।

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने स्टेशन मास्टर कक्ष में पहुंचकर ट्रेनों के संचालन का गहनता से निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभागीय रजिस्टर संरक्षा, विविधि, कार्मिक, सिग्नल व दूरसंचार आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।

रेल मंत्रालय की प्राथमिकता है कि कोई दुर्घटना न हो, जिससे जनहानि से बचा जा सके। इस निरीक्षण के दौरान सफाई की व्यवस्था चौकस थी। लगभग रजिस्टर के निरीक्षण के बाद स्पेशल ट्रेन से हरदोई की ओर रवाना हो गए।

इस निरीक्षण के दौरान डॉ० राकेश कुमार, डॉ० आर०एम० अजय नंदन, सीनियर डीएसओ पी०सी० गुप्ता, कृष्ण मोहन ओखरी, यातायात निरीक्षक वी०के० तिवारी, यातायात निरीक्षक सीनियर सुधीर सिंह, स्टेशन अधीक्षक एस०ए० हैदर, आई०डब्लू० जगदीश मौर्य, जी०आर०पी०, आर०पी०एफ० आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट जाविर खान

यह भी पढ़े : 2 महीने के भीतर शुरू हो जाएगी कोरोना के खात्‍मे की कहानी

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना