Homeहरदोईनही थम रहा चोरियों का सिलसिला बीती रात चोरों ने सर्राफा दुकान...

नही थम रहा चोरियों का सिलसिला बीती रात चोरों ने सर्राफा दुकान को बनाया निशाना

पिहानी/हरदोई: बीती रात भी चोरो ने कस्बा की मुख्य सड़क पर स्थित एक सर्राफा दुकान में सेंध लगाकर कई लाख के सोना व चांदी के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर लिया।

सेठ मेवाराम एंड संस के मालिक मेवा राम सेठ ने बताया की वो हर रोज की तरह शनिवार को शाम को दुकान बंद कर घर चले गये और जब रविवार को हर दिन की तरह ही दुकान खोलने आये तो दुकान के पीछे से दुकान में सेंध लगी देखी। सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे की तरफ से 9 इंच मोटाई की 2 दीवार काट कर दुकान में रखा लगभग 300 ग्राम सोना व 12 किलो चांदी के आभूषण समेत काफी नगदी चोरी कर ले गये।



उन्होंने बताया कि दुकान में ही सोना चांदी के आभूषण रखने के कारण ही सर्राफा व्यवसायी ने दुकान को सामने की तरफ से शटर और चैनल लगाया और फिर पीछे की तरफ से 9 इंच मोटाई की दोहरी दीवार बनवाई थी। इसी वजह से उन्हें चोरी का कोई डर नही होने के कारण ही वो सब जेवर व नगदी दुकान में ही रख दिया करते थे।

कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल की।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें