पंडरवा/हरदोई: भारतीय किसान यूनियन व संगठन के द्वारा पिहानी के पंडरवा में होने वाली किसान पंचायत खराब मौसम के चलते धरना प्रदर्शन में तब्दील हुए आज चार दिन हो गए
किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुध लेने अभी भी नहीं पहुंचे हैं इससे नाराज किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि रोटी सुरक्षा सड़क खेती हर तरफ से कृषक परेशान हो रहा है किसी भी प्रकार की सुरक्षा व उचित व्यवस्था कृषकों तक नहीं पहुंच रही है. नाराज किसान पिछले 4 दिनों से धरना प्रदर्शन स्थल पर धरने में बैठे हैं
यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case: SIT का खुलासा: अंकिता से संबंध बनाना चाहता था पुलकित
राहुल मिश्रा ने कहा कि उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन कृषकों की परेशानी से वाकिफ नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि जल्द कृषक एक ऐतिहासिक किसान पंचायत के आयोजन करने की रणनीति बना रहे हैं
किसानो की परवाह यहां के प्रशासन को नहीं: राजू गुप्ता
धरना स्थल पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कृषकों की समस्याओं को उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव के सामने रख कर समस्या का निराकरण कराने की बात की जाएगी, उन्होंने कहा कि हरदोई के कृषकों की परवाह यहां के प्रशासन को नहीं. दर्जनों गांवों रामपुर दहेलियां कोटरा लहतारा , नर्धिरा,गाजुआ खेड़ा शाहपुर के किसान समस्याओं से पीड़ित हैं, लेकिन यहां के अफसर लापरवाह हो गए हैं अभी तक कृषकों की सुध लेने नहीं आये हैं. उन्होंने कहा मौसम खुलने के बाद पंचायत के बाद एक आंदोलन शुरू किया जाएगा
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में बड़ा हादसा, गहरे गड्ढे में डूबने से 6 बच्चों की मौत
अध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने कहा कि क्षेत्र में आवारा गायों की भरमार है कृषकों की खेती बर्बाद हो रही है सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन की कार्यशैली ठीक नहीं लग रही है, जिला अधिकारी के आदेशानुसार जिस प्रकार गौशालाओं में पहुंचाया जाना चाहिए वह नहीं हो रहा है लापरवाह अधिकारी ऑफिसों में बैठे हैं,और आवारा गोवंश खेतों में कृषकों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं जिसके चलते किसान बेबस और निराश हो चुका है
धरने पर पहुंचे कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला ने कहा कि रणनीति तैयार हो रही है जल्द ही एक किसान पंचायत का आयोजन करके किसानों की लडाई को और मजबूती से लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा गोपामऊ से पिहानी ,पिहानी से कुल्हावर मार्ग जर्जर है कृषकों को बहुत दिक्कत हो रही है
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हलीम, महामंत्री सिंह चौहान, पूर्व प्रधान रफफान खान ,आशीष मिश्रा लाल बहादुर राठौर ,किशनपाल, जियाउद्दीन अकरम खान अकरम खान वसीम खान सहित सैकड़ों कृषकों धरने पर पूरे जोशो खरोश के साथ मौजूद रहे.
- यह भी पढ़ें :
- जनशिकायतों के निस्तारण में कोई भी कोताही क्षम्य नही होगी:- जिलाधिकारी
- राशन की दुकानों पर घटतौली की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए:- डीएम
- Hardoi News: आकाशीय बिजली गिरने से 2 किसानों की मौत एक की हालत गंभीर
- बहराइच: 11 हजार वोल्ट के करंट से एक झटके में 6 लोगों की हुई मौत