Homeहरदोईअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में योग शिविर कार्यशाला...

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में योग शिविर कार्यशाला का हुआ आयोजन

हरदोई: 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ पुलिस लाइन जनपद हरदोई में तथा जनपदीय पुलिस के समस्त थाना/चौकीयों में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थलों पर योगाभ्यास किया गया

2

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन जनपद हरदोई में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया । इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया ।

यह भी पढ़ें: जयपुर जा रही बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डंपर से टकराई, 20 घायल

योग शिविर में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपना कर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है ।

3

स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।

योग दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर, क्षेत्राधिकारी हरियावां, क्षेत्राधिकारी यातायात,क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु एवं पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षीगण मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस के समस्त थानों/चौकीयों पर भी योग शिविर/कार्यशाला का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया ।

यह भी पढ़ें: सामूहिक धर्म परिवर्तन कराने वाली कंपनी का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना