Homeस्वास्थ्ययूपी : एक दिन में 1.60 लाख से ज्यादा टेस्टिंग

यूपी : एक दिन में 1.60 लाख से ज्यादा टेस्टिंग

spot_img

यूपी में कोरोना सैंपलिंग की संख्या में तेज उछाल आया है। एक दिन पहले तक 1.43  लाख ही सैंपलिंग हुई थी। पिछले चौबीस घंटे में 1.61 लाख सैंपल की जांच की गई। इनमें आरटीपीसीआर जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है। सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना जांच तेज करने के गुरुवार को ही निर्देश दिये थे।  

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में चौबीस घंटे में 1 लाख 61 हजार 888 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1 करोड़ 76 लाख 36 हजार 904 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। इतनी जांच अभी तक किसी प्रदेश में नहीं हुई है। 

उन्होंने बताया कि 19 नवंबर से 30 नवंबर के बीच फोकस टेस्टिंग का एक अभियान चलाया जा रहा है। कल शहरों की मलिन बस्तियों में टेस्टिंग अभियान चलाया गया था। टेस्टिंग आज भी जारी है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें