Homeस्वास्थ्यराष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर का शुभारम्भ 07 सितम्बर को होगा

राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर का शुभारम्भ 07 सितम्बर को होगा

spot_img
spot_img

कार्यक्रमों का आयोजन पोषण माह की थीम, सैम बच्चों का चिन्हांकन, अनुश्रवण तथा वृक्षारोपण अभियान, के अन्तर्गत करायें:- जिलाधिकारी
गृह भ्रमण के दौरान पोषण परामर्श पुस्तिका, पोस्टर एवं स्मार्टफोन में उपलब्ध ऑडियो/ विडियो के माध्यम से किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के माता-पिता को अवश्य जागरूक करें:- अविनाश कुमार
हरदोई, सू0वि0, 06 सितम्बर 2020:- विगत 05 सितम्बर देर सायं 07 से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के तहत की जाने वाली गतिविधियों की कार्य योजना के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा को निर्देश दिये कि सभी कार्यक्रमों का आयोजन पोषण माह की थीम, सैम बच्चों का चिन्हांकन एवं अनुश्रवण तथा वृक्षारोपण अभियान, के अन्तर्गत जनपद के समस्त विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर करायें और तय तिथियों व कार्यक्रमों में स्कूल एवं आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति कार्यक्रमों में सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि 07 सितम्बर 2020 को परियोजना स्तर पर पोषण माह का उद्घाटन ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किया जायेगा जिसमें ग्राम स्तरीय पंचायती राज, आईसीडीएस, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग कार्मिकों के साथ पोषण संबंधी समस्याओं पर चर्चा की जायेगी। 08 सितम्बर को न्यूट्री/किचेन गार्डन कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध भूमि पर किचेन गार्डन का निर्माण किया जायेगा, 09 सितम्बर को कुपोषण पर जन जागरूकता में आंगनबाड़ी व आशा द्वारा गृह भ्रमण कर कुपोषण के कारण से होने वाली समस्याओं के बारे में 0 से 6 वर्ष के माता-पिता से जानकारी लेगीं और 10 सितम्बर को हैन्डवॉस डे पर गृह भ्रमण एवं छोटे-छोटे समूहों को स्वच्छता के महत्व पर चर्चा एवं सही प्रक्रिया से हाथ धोने का प्रर्दशन किया जायेगा, 11 सितम्बर को ई-पोषण ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यों की उपस्थित में पोषण विषय पर उन्मुखीकरण/जागरूकता कार्यक्रम होगा तथा 12 सितम्बर को सैम बच्चों का चिन्हांकन/वीएचएनडी कार्यक्रम में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का बजन एवं लम्बाई की निगरानी करते हुए सैम व मैम की पहचान एवं एनआरसी रेफर करना तथा गर्भवती महिलाओं की जॉच व टीकाकरण किया जायेगा।
उन्होने कहा कि 14 सितम्बर को लाभार्थी समूह के घरों का भ्रमण करके गर्भवती एवं धात्री महिलाओं से प्रथम हजार दिवस व स्तनपान के महत्व पर चर्चा की जायेगा, 15 सितम्बर को पोषण वाटिका प्रोत्साहन के तहत विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका बनाना एवं उसकी सतफत देखभाल, 16 सितम्बर को आशा/ आंगनबाड़ी द्वारा गर्भवती महिलाओं के घरों का भ्रमण करते हुए गर्भावस्था के दौरान देखभाल, आवश्यक जांच एवं पोषण पर सलाह दी जायेगी, 17 सितम्बर को गर्भवती महिलाओं की जांच, एवं अतिकुपोषित/कुपाषित बच्चों का चिन्हांकन कर एनआरसी/पीएचसी/सीएचसी पर रेफर करने की कार्यवाही की जायेगी, 18 को ऑनलाइन पोषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत स्कूल के बच्चों का पोषण विशय पर ऑनलाइन क्विज, चित्र, स्लोगन, निबंध का आयोजन तथा 19 सितम्बर को ई-पोषण चौपाल के तहत एसएचजी के माध्यम एवं ग्रामवासियों के सहयोग से पोषण वाटिका का निर्माण किया जायेगा।

राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर का शुभारम्भ 07 सितम्बर को मा0 सांसद जय प्रकाश द्वारा किया जायेगाः-बुद्धि मिश्रा

जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा ने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा व एनआरएलएम को अवगत कराया है कि राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2020 का शुभारम्भ 07 सितम्बर 2020 को कलेक्टेªट सभागार में मा0 सांसद, हरदोई जय प्रकाश द्वारा अपरान्ह 01 बजे किया जायेगा, इसमें आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय हैं।
उन्होने बाल विकास परियोजना अधिकारी, हरदोई को निर्देश दिये कि स्वयं अपने कार्यालय की मुख्य सेविका एवं 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्री व 10 गर्भवती/धात्री महिलाओं के साथ उक्त शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें