Homeलखीमपुर खीरीलखीमपुर खीरी में आमने-सामने से टकराईं 2 बसें, 80 लोग बाल-बाल बचे

लखीमपुर खीरी में आमने-सामने से टकराईं 2 बसें, 80 लोग बाल-बाल बचे

spot_img

लखीमपुर खीरी: पलिया भीरा मार्ग पर शारदा नदी पुल पर रविवार को दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है दोनों बसों में लगभग 80 लोग सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार पलिया से निजी बस सवारियों को लेकर लखीमपुर जा रही थी। शारदा पुल पर लखीमपुर से आ रही दूसरी बस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर होते ही दोनों बसों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बसें आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे से बस में सवार सभी यात्रियों की सांसें अटक गई थीं। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि टकराने के बाद दोनों बसें पुल पर रुक गईं। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता, क्योंकि शारदा नदी उफान पर बह रही है। 

इस घटना में प्यारेलाल पुत्र हजारी (65) निवासी निघासन, सुशीला पत्नी रमेश (45) निवासी जनपुरवा भीरा, काजोल पत्नी मूलचंद्र (55) निवासी पहाड़ापुर मलूकापुर भीरा, अमरीक कौर पत्नी बलविंदर सिंह (50) निवासी गंगानगर तिकुनियां, महेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह (45) मोहल्ला किसान 2, पलिया, शोभित पुत्र महेश प्रसाद (22) निवासी कंधरहिया मझगईं घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया है।

घटना के बाद शारदा पुल और सीएचसी में लोगों की भारी भीड़ लगी रही। लखीमपुर की भीरा पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर बसों को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बसों की टक्कर हुई, उस समय तेज बारिश हो रही थी। 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें