होमराजनैतिकपंचायत चुनाव को लेकर पुलिस का ब्लू प्रिंट तैयार

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस का ब्लू प्रिंट तैयार

spot_img


उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर सरकार की सक्रियता बढ़ गई है। इन चुनावों को सकुशल संपन्न कराने की बड़ी जिम्मेदारी पुलिस महकमे पर है। ऐसे में जिले की पुलिस ने पंचायत चुनावों के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। इसके लिए हर बीट सिपाही को ग्राम भ्रमण आख्या तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जिसमें एक निर्धारित प्रोफार्मा पर गांव से संबंधित हर छोटी से छोटी जानकारी दर्ज की जाएगी। इसकी एक कापी एसपी के कंप्यूटर पर भी फीड की जाएगी। जिससे वह जिले के सभी क्षेत्रों में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे।ग्राम पंचायत के साथ ही क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है। ग्राम पंचायत के चुनाव एक सीमित क्षेत्र में होने और हर एक ग्रामीण के सीधे जुड़ाव के चलते विवाद की संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं। चुनाव के दौरान विवादों से बचने और समय से नियंत्रण पाने के लिए अमेठी पुलिस ने पूर्व तैयारी कर ली है।
पंचायत चुनावों की दृष्टि से तैयार की जाने वाली ग्राम भ्रमण आख्या में गांव से संबंधित हर तरह की जानकारी दर्ज की जाएगी। जैसे गांव की आबादी, धार्मिक आधार पर आबादी की स्थिति, तमंचा रखने के शौकीनों के नाम, जुआरी व शराबियो के नाम, हिस्ट्रीशीटर, गंभीर अपराधों के आरोपी, मंदिर और मस्जिद की संख्या, शराब के ठेके, प्रधान पद के पूर्व प्रत्याशी व चुनाव लडने की तैयारी कर रहे युवाओं के नाम सहित अन्य जानकारियां दर्ज की जाएंगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें