होमधर्मआज लग रहा है इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण, इस दौरान भूल...

आज लग रहा है इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण, इस दौरान भूल कर भी न करे ये गलतियां…

spot_img

चन्द्रग्रहण के समय मंत्र जाप करने पर पूरी होती है इच्छाएं

ग्रहण के सूतक काल को इच्छापूर्ति के लिए अच्छा माना जाता है. मान्यता हैं कि चंद्रग्रहण के दौरान इच्छा पूरी करवाने के लिए किया गया मंत्र जाप बहुत शीघ्र सफल हो सकता है.

व्यक्ति के मन पर पड़ता है चंद्रग्रहण का असर

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन प्रभावित करने वाला ग्रह माना जाता है. कहा जाता हैं कि जब चंद्र ग्रहण होता है तो इसका सीधा असर व्यक्ति के मन पर पड़ता है.

चंद्र ग्रहण में ये पांच काम न करें

– भोजन ना पकाएं ना खाएं

– कपड़े ना धोएं

– सब्जी व फल आदि ना काटें

– किसी की बुराई ना करें

– किसी जीव की हत्या ना करें

चंद्र ग्रहण के इन मामलों में बरते सावधानियां

चंद्रग्रहण के दिन विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए, इस बात का ध्यान रखना चाहिए परिवार का कोई भी सदस्य चंद्रमा की ओर न देखें न ही चंद्रमा की रोशनी में बैठे

पांच बजकर 22 मिनट तक रहेगी चंद्र ग्रहण

आपको बता दें कि दोपहर एक बजकर चार मिनट से शुरू होगा जो कि शाम पांच बजकर 22 मिनट तक रहेगी चलेगा. इस बार का चंद्रग्रहण भारत सहित अमेरिका, प्रशांत महासागर, एशिया और आस्ट्रेलिया में भी दिखाई देगा.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें