Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलSamsung Galaxy A05s का सस्ता वेरिएंट भारत में लॉन्च, जाने कीमत

Samsung Galaxy A05s का सस्ता वेरिएंट भारत में लॉन्च, जाने कीमत

spot_img

सैमसंग ने Samsung Galaxy A05s का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने भारत में इस फोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया था. उस समय इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया था. अब सैमसंग ने इसका सस्ता वेरिएंट जो 4GB RAM के साथ पेश किया किया है.

Samsung Galaxy A05s के इस वेरिएंट में भी आपको 128GB स्टोरेज ही मिलेगा. रैम और कीमत को छोड़कर इस फोन में सब कुछ पिछले वेरिएंट के समान ही है. अगर आप एक बजट फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसे देख सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.

Samsung Galaxy A05s की कीमत

Samsung Galaxy A05s फोन तीन कलर ऑप्शन- लाइट ग्रीन, लाइट वॉयलेट और ब्लैक में उपलब्ध है. इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारतीय बाजार में कीमत 13,499 रुपये राखी गयी है. इस फोन पर 1000 रुपये का कैशबैक भी मिलता है उसके बाद आप इसे 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह स्मार्टफोन सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर, आधिकारिक साइट और दूसरे रिटेल पार्टनर के पास उपलब्ध हैं. वहीं Samsung Galaxy A05s का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आता है. इस पर भी आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Samsung Galaxy A05s में 6.7-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 Core मिलता है. डिवाइस को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. जो 25W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50 मेगा पिक्सेल का है. अन्य दोनों लेंस 2-2 मेगा पिक्सेल के हैं. वहीं फ्रंट में विडियो कालिंग के 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन 4G सपोर्ट के साथ आता है यह 5G में नहीं आता है.

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
6.7 इंचक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 68013- मेगापिक्सल
   
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
2400×1080 पिक्सल4 जीबीएंड्रॉ़यड 13
   
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
128 जीबी50MP+2MP+2MP5000 mha

   

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें