Homeविज्ञान/तकनीकरियलमी X7 Pro 5G, Realme X7 5G भारत में लाँच, क्या है...

रियलमी X7 Pro 5G, Realme X7 5G भारत में लाँच, क्या है कीमत

spot_img

रियलमी X7 Pro 5G और Realme X7 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी पहले ही इस सीरीज को पिछले साल चीन में लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी ने अपनी इस अफोर्डेबल सीरीज को भारत में पेश किया है। Realme X7 सीरीज की यूएसपी इसमें दिया गया 64MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप है। रियलमी X7 pro को जहां एक ही वेरिएंट यानी 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वहीं रियलमी X7 को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, वहीं दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Realme X7 Pro 5G, रियलमी X7 5G भारत में क्या है कीमत

Realme X7 pro को एक ही वेरिएंट यानी 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को 29,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। वहीं Realme X7 को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। कंपनी इन फोन को Flipkart के जरिए बेचेगी। रियलमी X7 की सेल 12 फरवरी से शुरू होगी। वहीं Realme X7 pro की पहली सेल 10 फरवरी से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत ICICI क्रेडिट कार्ड और EMI पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

realme x7 1598964630 min
Realme X7 Pro 5G, Realme X7 5G भारत में लाँच,


Realme X7 Pro फोन Realme UI बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.55-inch full-HD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.6 पर्सेंट है। Realme X7 Pro में MediaTek Dimensity 1000+ SoC के साथ 120Hz डिस्प्ले है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 32मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन को फैंटसी और मिस्टिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट है। फोन में 4,500mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कहाँ लाँच होगा देश का पहला 5G जानने के लिए पढ़ें

रियलमी X7 ड्यूल सिम फोन है जो एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमीUI के साथ आता है। फोन में 6.4-inch full-HD+ (1,080×2,400 pixels) सुपर AMOLED डिस्प्ले है। Realme X7 को MediaTek Dimensity 800U SoC और फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 4,310mAh बैटरी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट का फीचर है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें