होमसीतापुरसीतापुर: गैरहाजिर दरोगा समेत 15 पुलिस कर्मी सस्पेंड

सीतापुर: गैरहाजिर दरोगा समेत 15 पुलिस कर्मी सस्पेंड

spot_img

सीतापुर: SP आरपी सिंह ने अब तक कार्यकाल में पहली बार पुलिस कर्मियों पर एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई कर महकमे में अनुशासन के दायरे में ड्यूटी करने और कार्यों लापरवाही पर कार्रवाई का संदेश दिया है। एसपी की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

अवकाश की अवधि पूरी होने के बाद भी वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने को लेकर कप्तान ने एक दरोगा समेत 15 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 

चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी दलों ने झूठ और भ्रम की राजनीति शुरू कर दी है:प्रकाश पाल

एसपी आरपी सिंह ने बताया कि जिले में तैनात 15 पुलिस कर्मी पिछले दिनों अपनी-अपनी अलग-अलग समस्याएं और वजहें बताकर अवकाश पर गए थे, लेकिन अवकाश की अवधि बिताने के बाद भी 15 पुलिसकर्मी वापस नहीं आए और न ही ड्यूटी ज्वाइन की। अनुशासनहीनता और कार्यों में लापरवाही है।

यह भी पढ़े : जिले की शिक्षिका सोनम एडु लीडर्स अवार्ड 2021 से सम्मानित 

इसी को लेकर गैर हाजिर चल रहे शहर कोतवाली में तैनात दरोगा अशोक कुमार सोनकर को सस्पेंड किया गया साथ ही , पुलिस लाइंस में तैनात मुख्य आरक्षी लक्ष्मीकांत ओझा, पुलिस लाइंस में तैनात मुख्य आरक्षी अशोक कुमार निराला, बिसवां कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी रमेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रामरूप, पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही अनुराग, चंद्रकांतम विश्चकर्मा, तालगांव कोतवाली में तैनात पवन कुमार, लहरपुर कोतवाली में तैनात युवराज सिंह, सदरपुर थाने में तैनात भूपेंद्र कुमार, शहर कोतवाली में तैनात सिपाही अक्षय कुमार, इमलिया सुल्तानपुर में तैनात सिपाही रुपांशू भारती, रामकोट में तैनात सिपाही निखिल मलिक, हरगांव में तैनात तुवेंद्र कुमार, पुलिस लाइंस में तैनात विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : फर्नीचर कंप्यूटर उठा ले गए 31 निवर्तमान प्रधान, FIR की तैयारी

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें