होमउत्तर प्रदेशयूपी चुनाव 2022: आजाद समाज पार्टी अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी: चंद्रशेखर

यूपी चुनाव 2022: आजाद समाज पार्टी अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी: चंद्रशेखर

spot_img

नोयडा : आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने नोएडा में प्रेस कांफ्रेंस करके एलान किया कि वे यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं। 

चंद्रशेखर ने कहा कि नेताजी से गठबंधन के लिए 18 तक का समय दिया गया था, यह समय पूरा हो गया है अब हम कोई गठबंधन नहीं करेंगे। वह 100 सीट देने की बात भी करेंगे तो भी गठबंधन नहीं होगा। अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो अपनी बात से पलटते हैं, वो धोखा करते हैं। अखिलेश की मुझसे 25 सीटों पर वार्ता हुई थी। अलग पार्टी के लिए 14 एमएलए चाहिए या 80 लाख वोट होने चाहिए।

यह भी पढ़ें :  प्रशासन ने खाली कराया बैंक में बंधक मकान

चंद्रशेखर ने कहा कि मैं बंद कमरे की बात को बाहर नहीं लाया था, लेकिन ये जिन्होंने की है, वे जानें। हालांकि चंद्रशेखर ने ये भी साफ किया कि स्वामी प्रसाद मौर्य जहां से लड़ेंगे, वहां हम प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई भाजपा और आरएसएस से है।

चंद्रशेखर ने कहा कि आज गरीब हौसला नहीं कर पाएगा कि वे किसी की लड़ाई लड़े। हम युवा हैं, बदलाव चाहते हैं। हम अपनी 33 सीटों पर लिस्ट जारी कर चुनाव में उतरेंगे। हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।बड़े-बड़े दल जो अहंकार पर हैं वे तीसरे-चौथे नंबर पर रहेंगे। मेरी लड़ाई ईमानदारी की है। भाजपा को रोकने के लिए पूरी ताकत झोकेंगे।

चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने पांच विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। सिवालखास से पूर्व बसपा नेता रहे हाजी सबील, सरधना से संजीवपाल, मेरठ दक्षिण से गफ्फार सैफी को टिकट देकर सैफी कार्ड खेला, किठौर से अनस मरगूब, कैंट से जॉलीपाल प्रत्याशी घोषित किए हैं।

यह भी पढ़ें : शर्मनाक: मां को जान से मारने की धमकी देकर बेटी से करता था दुष्कर्म

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें