होमहरदोईहरदोई: 10 माध्यमिक स्कूलों के खिलाफ डीआईओएस ने जारी किया नोटिस

हरदोई: 10 माध्यमिक स्कूलों के खिलाफ डीआईओएस ने जारी किया नोटिस

spot_img

हरदोई। इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल 37 परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले 10 माध्यमिक स्कूलों के खिलाफ डीआईओएस ने नोटिस जारी किया है। उन्हें तत्काल बोर्ड के निर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा गया है।

जाने हरदोई में कौन बना ब्लाक प्रमुख

जनपद के 624 माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल के करीब 54 हजार एवं इंटर के 42 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इस बार भी पिछले अंकों के आधार पर रिजल्ट बनाए जाने एवं प्रोन्नत करने का फैसला लिया गया है। बोर्ड ने जिलों के संबंधित स्कूलों से इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के पिछली परीक्षाओं व हाईस्कूल के अंकपत्र व प्रमाणपत्रों का डाटा मांगा गया था।

माध्यमिक बोर्ड को भेजा गया कुछ छात्र छात्राओं का डाटा मिलान नहीं खा रहा था। बोर्ड ने जिलों के उन विद्यालयों को पत्र भेजकर डाटा सही कराने के लिए कहा था। किंतु 37 परीक्षार्थियों के अंक तालिका व प्रमाणपत्र मेल नहीं खा रहे हैं। बोर्ड ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए डीआईओएस को फिर पत्र भेजकर परीक्षार्थियों के अभिलेखों को दुरुस्त कराने की मांग की है। डीआईओएस वीके दुबे ने संबंधित 10 विद्यालयों को नोटिस जारी कर तत्काल अभिलेख संशोधित करने के निर्देश दिए हैं।

11जुलाई 2021 की रोजगार सम्बधित ख़बरें

देश की हर नौकरी पर ,अब होगी आपकी नज़र
डाउनलोड करें Rojgar Alert

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें