कोरोना के नए रूप BF.7 को लेकर विशेषज्ञों ने कहा कि मौजूदा हालात में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध या लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं हैं। लेकिन BF.7 की निगरानी बढ़ाने के साथ ही हर तरह से सतर्क रहना होगा।
विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नए सिरे से फैलने और कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संभावना नहीं है, क्योंकि इंडिया में लोगों को ‘हाइब्रिड इम्युनिटी’ का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में नया मोड़, को-एक्टर शीजान खान को किया गया गिरफ्तार
एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कुल मिलाकर कोरोना मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पिछले अनुभवों के मुताबिक संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगाना प्रभावी नहीं है। इसके अलावा, डाटा से पता चलता है कि ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BF.7 हमारे देश में पहले ही पाया जा चुका है।
वहीं सफदरजंग अस्पताल में पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर और स्लीप मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज गुप्ता ने कहा, भारत को चीन और कुछ अन्य देशों में कोरोना सब-वैरिएंट BF.7 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए निकट भविष्य में लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi News: आलोकिता को मिला उत्तर प्रदेश कलाकार अकादमी पुरस्कार
- समाधान दिवस: गरीब महिला की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम हुए नाराज
- जम्मू-कश्मीर के उरी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, 8 AK-74, 14 ग्रेनेड, 48 मैगजीन बरामद