होमदेशकिसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की गुहार...

किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगाई

spot_img

हरदोई : भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर बैठक की। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगाई। धान खरीद का भुगतान तुरंत दिलाए जाने की मांग सबसे प्रमुख रही।

भाकियू जिलाध्यक्ष राजबहादुर के नेतृत्व में किसान इकट्ठा हुए। किसानों ने कहा कि धान खरीद में प्रशासन का पूरा सहयोग मिला, लेकिन भुगतान में देरी हो रही है। किसान क्रय केंद्रों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। उन्हें झूठे आश्वासन देकर टरकाया जा रहा है।

भुगतान की समस्या का समाधान विभागीय अधिकारी नहीं कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक फतियांपुर में दलालों का बोलबाला है। कमीशनखोरी हावी है। किसानों की समस्याओं का नियमानुसार समाधान नहीं हो रहा है। मामले की जांच कराकर लापरवाही बरत रहे बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।

इस मौके पर बलवीर राजवंशी, गर्वनर हिं, आकाश, रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें