होमक्राइमपुलिस अधीक्षक (SP) ने सदर चौकी प्रभारी समेत 2 को किया...

पुलिस अधीक्षक (SP) ने सदर चौकी प्रभारी समेत 2 को किया लाइन हाजिर

spot_img

हरदोई। पुलिस अधीक्षक (SP) अनुराग वत्स ने  सदर चौकी प्रभारी के साथ सदर चौकी में तैनात एक सिपाही को भी को लाइन हाजिर कर दिया है।  शहर कोतवाली में तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात सिपाहियों को भी हटाए जाने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने  दिया है।

पुलिस अधीक्षक (SP) अनुराग वत्स ने वार्षिक निरीक्षण के क्रम में शहर कोतवाली का निरीक्षण सोमवार को किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक (SP) को सफाई व्यवस्था बेहतर मिली, लेकिन कुछ अभिलेखों में खामियां मिलीं।

इसी दौरान एक दुकान के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच समझौता कराए जाने में सदर चौकी प्रभारी की भूमिका पर सवालिया निशान लगाते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) ने उन्हें लाइनहाजिर कर दिया है।

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

सदर चौकी में तैनात सिपाही को अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की जानकारी ही न होने पर एसपी ने उसे भी लाइन हाजिर कर दिया। अभिलेखों में खामियां पाए जाने पर संबंधित लोगों से जवाब-तलब किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि शहर कोतवाली में कुछ सिपाही तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात हैं और इन सभी को कोतवाली से हटाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी विकास जायसवाल, कोतवाल जगदीश यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : भारतीय किसान यूनियन :किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें