होमशिक्षा/रोजगारपुलिस भर्ती परीक्षा: खराब छवि वालों की नहीं लगेगी ड्यूटी, डीएम ने...

पुलिस भर्ती परीक्षा: खराब छवि वालों की नहीं लगेगी ड्यूटी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

spot_img

हरदोई। पुलिस भर्ती परीक्षा: रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 17 व 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाये।

परीक्षा केन्द्र पर प्रकाश व शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करा ली जाए। पेयजल की उचित व्यवस्था की जाए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक बैनर लगाया जाए व प्रत्येक कक्ष में एक दीवार घड़ी लगवाई जाए। प्रत्येक केन्द्र पर जेनरेटर की व्यवस्था की जाए। केन्द्र पर एक क्लॉक रूम बनवाया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराने में अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों का पूर्व भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी समय से परीक्षा केन्द्र पर पहुचें। प्रवेश के समय परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक की सभी व्यवस्था केन्द्र पर कर ली जाए।

परीक्षा केन्द्र पर संदिग्ध निष्ठा व खराब छवि वाले लोगों को तैनात न किया जाए। किसी भी लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। बोर्ड के निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। प्रथम पाली में 9ः30 पूर्वान्ह तक परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया जाए। प्रश्न पुस्तिका के पैकेट को दो परीक्षार्थियों के समक्ष खोला जाए।

पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि केन्द्रों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें