Arbaaz Khan-shura khan Wedding: बॉलीवुड जगत की एक शादी सुर्खियों में हैं। हो भी आखिर क्यों न आखिर बॉलीवुड के ‘भाईजान’ के भाई अरबाज की शादी जो है। एक वायरल वीडियो में सलमान खान भी झूमते नजर आए हैं। एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान बीते रविवार को अपनी लव इंट्रेस्ट शूरा का खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए।
तेरे मस्त मस्त दो नैन पर जमकर झूमे सलमान खान
इस ग्रैंड वेडिंग में इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत शेयर किए गए हैं। अरबाज खान की शादी में सलमान खान भी झूमते दिखाई दिए। वायरल वीडियो में उन्हें ‘दिल दियां गल्लां’ व ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ गानों पर झूमते देखा गया है। वीडियो में उनके साथ शोरा और अरहान खान भी थिरकते नजर आ रहे हैं।
लोगों ने क्या -क्या लिखा
वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने जमकर लिए मजे लिए और उसे शेयर व ट्विट भी खूब किया है। कमेंट बॉक्स में लोगों के रिएक्शन देखे जा सकते हैं। एक व्यक्ति ने सलमान खान के स्लो मोशन में झूमते हुए वीडियो पर लिखा,कब तक दूसरों की शादी में नाचते रहोगे भाई।” एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है कि “सलमान खान सोच रहे होंगे कि थक गया हूं दूसरों की शादी में नाचते-नाचते। कई अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
- यह भी पढ़ें:
- फ्लिपकार्ट सेल: सैमसंग व Realme के इन मॉडलों पर बम्पर छूट
- गजब का फोन Red Magic 9 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
एक नजर में अरबाज की पर्सनल लाइफ
अरबाज खान की व्यक्तिगत जिंदगी की बात करें तो साल 1998 में उनकी मलाइका अरोड़ा के साथ शादी हुई थी। यह शादी तकरीबन 17 साल चली और फिर 2017 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो । मलाइका से अरबाज को एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है।
इसके बाद अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में रहने को लेकर चर्चा में रहे, लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। अब फाइनली अरबाज शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। लोग उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहें हैं।