Homeविज्ञान/तकनीकगजब का फोन Red Magic 9 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और...

गजब का फोन Red Magic 9 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Nubia ने पिछले महीने चीन में Nubia Red Magic 9 Pro का लॉन्च किया था। आज ब्रांड इस स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश किया है। हम यहां आपको Red Magic 9 Pro के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, और कीमत इत्यादि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Red Magic 9 Pro Specification: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Red Magic 9 Pro में 6.8 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 960Hz तक टच रिस्पॉन्स है। यह 10-बिट कलर डेप्थ के साथ वाइब्रेंट विजुअल्स प्रदान करता है, जिसमें 100% DCI-P3 कलर गेमट और 1600 निट्स ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।



यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 750 जीपीयू से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Redmagic OS 9.0 पर काम करता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

zte nubia red magic 9 pro plus 3

कैमरा सेटअप की बात करें तो Red Magic 9 Pro फोन के रियर में सैमसंग GN5 सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, सैमसंग JN1 सेंसर के साथ 50 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑडियो सेटअप में 3 माइक्रोफोन, ड्यूल 1115K स्पीकर और DTS:X अल्ट्रा सपोर्ट शामिल हैं।

डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.98 मिमी, चौड़ाई 76.35 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 229 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम कार्ड, 5G सपोर्ट, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.4, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल हैं।

Red Magic 9 Pro Price: कीमत

कीमत की बात करें तो, Red Magic 9 Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग 53,984 रुपये) है। वहीं 16GB RAM+512GB स्टोरेज वाले स्नोफॉल और साइक्लोन वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 66,461 रुपये) है।

Red Magic 9 Pro स्मार्टफोन 27 दिसंबर, 2023 से ग्लोबल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 3 जनवरी, 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नूबिया रेड मैजिक 9 प्रो तीन कलर ऑप्शन स्लीट (ब्लैक), स्नोफॉल (सिल्वर) और साइक्लोन (ट्रांसपेरेंट) में उपलब्ध है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें