होमहरदोईजहर ही नही उगलती सुंदर घरौंदा भी बनाती है बर्र

जहर ही नही उगलती सुंदर घरौंदा भी बनाती है बर्र

spot_img

इलाका ग्रामीण हो या फिर शहरी बर्र ( बर्रैया, डिंगारा) आपको हर जगह मिल जाएगी। मिठाई की दुकानों पर जलेबी के ऊपर बैठकर उनकी मिठास चूसकर अपनी भूख मिटाने वाली बर्र इंसान को काट ले तो उस हिस्से में काफी सूजन आ जाती है। बर्र को देखकर लोग उससे भागते रहते हैं क्योंकि उसका जहर आपके शरीर की एकाध दिनों के लिए बनावट भी बिगाड़ सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अपने जहर से लोगों को डराने वाली बर्र अपनी कलाकारी से उन्हें आकर्षित भी करती है। प्रकृति में एक से एक अद्भुत सृष्टि मिलती है जिसे देखकर हर कोई प्रफुल्लित हो उठे। पिहानी कस्बे के सिंहवाहिनी मंदिर के पीछे बड़ी बर्रैया द्वारा बनाई गई बांबी अपनी खूबसूरती और मजबूती से अपनी पहचान से अलग छाप छोड़ रही थी। उसे देखकर आप यकीन नही कर सकते कि इतनी छोटी बर्र जिससे लोग दूर भागते हैं उसकी कलाकारी अपने नजदीक बुलाती है। इसी को कहते हैं प्रकृति का अनुपम उपहार,इंसान ही नही जीव जंतुओं को भी प्रकृति ने हुनर से नवाजा है लेकिन हर किसी को उनका हुनर देखने को नही मिलता। और जिसे दिख जाए उसके  मुंह से अनायास वाह वाह निकल पड़ती है।

2020 10 14 16 51 31 compress39
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें