होमहरदोईBSA पर किराए के 16 लाख 98 हजार बाकी,नोटिस जारी

BSA पर किराए के 16 लाख 98 हजार बाकी,नोटिस जारी

spot_img

हरदोई : जिला पंचायत ने BSA को बकाया 16 लाख 98 हजार रुपये किराया जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है। किराया न जमा करने की स्थिति में भू-राजस्व की भांति वसूली कराए जाने की चेतावनी दी है।

जिला पंचायत ने BSA को बकाया 16 लाख 98 हजार रुपये किराया जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है

जिला पंचायत परिसर में उप बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय संचालित होता था। हालांकि वर्ष 2013 से कार्यालय तो वहां से हट गया, लेकिन गोदाम अभी भी है।

2013 तक का बकाया गिराया और गोदाम का किराया जमा कर उसे खाली करने के लिए जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी ने BSA को भेजे गए नोटिस में बताया कि जिला पंचायत के भवन में उप बेसिक शिक्षा अधिकारी का दिसंबर 2013 तक का छह लाख 71 हजार 779 रुपया बकाया है और विभाग के भवन में गोदाम का किराया 10 लाख 26 हजार 226 रुपये हो गया है।

विभाग पर कुल 16 लाख 98 हजार पांच हजार रुपया बकाया हो गया है, जिसके लिए पूर्व में भी पत्र जारी किया गया था, लेकिन अभी तक जमा नहीं किया गया।

पत्र में बेसिक शिक्षा विभाग से सभी बकाया एक सप्ताह अदा करने को कहा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर बकाया जमा न किया गया जो राजस्व विभाग से वसूली की कार्रवाई कराई जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग में पत्र पहुंचने के बाद विभाग में खलबली मच गई।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें