Homeहरदोईनोडल अधिकारी एवं चिकित्सक अपनी जिम्मेदारियों एवं कार्यो के प्रति पूरी ईमानदारी...

नोडल अधिकारी एवं चिकित्सक अपनी जिम्मेदारियों एवं कार्यो के प्रति पूरी ईमानदारी बरतें:-डी0एम0

spot_img
spot_img

हरदोई: मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में विगत 12 अक्टूबर 2020 को देर सायं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने इण्टीग्रेटेड एक्रीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा दिन भर कोविड-19 के संबंध में की गयी कार्यवाही की समीक्षा की तथा उपस्थित नोडल अधिकारी एवं चिकित्सकों को निर्देश दिये कि अपनी जिम्मेदारियों एवं कार्यो के प्रति पूरी तरह ईमानदारी बरतें।
इस अवसर जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 12 अक्टूबर 2020 की सायं 05 बजे तक की उपलब्ध कराई गयी सूचना के अनुसार जनपद में कुल पॉजिटिव केस 4934 है, जिसमें से वर्तमान में 344 एक्टिव केस है तथा पॉजिटिविटी रेट 4.10 प्रतिशत एवं रिकवरी रेट 91.30 है और कुल 121227 सैम्पल कलेक्शन हुआ है तथा अब तक सभी कोविड अस्पताल से 1862 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है एवं 2646 मरीजों का होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।
उन्होने अवगत कराया कि सीएमओ की सूचना अनुसार 12 अक्टूबर 2020 को 454 सार्विलांस टीमों द्वारा 20559 घरों के 105409 लोगों की जांच की गयी तथा 254 एसएआरआई/आईएलआई लक्षण वाले व्यक्ति पाये गये और 126 हॉटस्पाट बनाये गये हैैं तथा होम आईसोलेशन 131 तथा कोविड अस्पताल के 37 मरीजों से एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड कण्ट्रोल रूम में तैनात अर्श काउन्सलर्स द्वारा मरीजों का उत्साह वर्धन करने के साथ कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसओसी चकबंदी बीएन उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एके शाक्य,, डा0 अमरजीत अजमानी, डा0 स्वामी दयाल, डा0 सुशील कुमार प्रथम, द्वितीय सहित अन्य चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें