Homeहरदोईबिचौलियों की संलिप्ता एवं खरीद में लापरवाही पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्व...

बिचौलियों की संलिप्ता एवं खरीद में लापरवाही पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगीः-डी0एम0

spot_img
spot_img

प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद करायें:- अविनाश कुमार

विगत 14 अक्टूबर 2020 को देर सायं कलेक्टेªट सभागार में धान खरीद की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने खाद एवं विपणन अधिकारी अनुराग पाण्डेय को निर्देश दिये सभी धान खरीद केन्द्रों पर प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद करायें और क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानों का धान प्राथमिकता पर क्रय किया जाये तथा धान क्रय केन्द्रों पर किसानों के लिए पेयजल, छाया में बैठने एवं शौचालय आदि की उचित व्यवस्था कराने के साथ स्वयं धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण भी करें और अनियमिता पाये जाने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होने उपस्थित धान क्रय एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राइस मिलर्स से एग्रीमेंट करते हुए खरीदे गये धान का प्रतिदिन उठान करायें और वाहन आदि की समस्या होने पर खाद एवं विपणन अधिकारी से संपर्क कर समाधान करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण में किसी धान क्रय केन्द्र पर बिचौलियों की संलिप्ता एवं खरीद में लापरवाही मिलेगी तो संबंधित केन्द्र प्रभारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम एवं धान क्रय एजेसिंयों के अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें