Homeहरदोईबिजली कटौती बनी पानी की किल्लत का सबब

बिजली कटौती बनी पानी की किल्लत का सबब

spot_img
spot_img

बिलग्राम। सुबह की बिजली कटौती और जलापूर्ति का समय एक होने के कारण नगर के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बिजली कटौती होने से जरूरत का पानी तक स्टोर नहीं हो पा रहा है। नगर में ऊंचाई पर बसें मोहल्लों में पानी की समस्या और गंभीर हो गई है।

जानकारी के मुताबिक पिछले 3-4 माह से सुबह लगभग पौने छह बजे से साढ़े सात बजे तक बिजली कटौती की जा रही है। यही समय सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक पालिका द्वारा जलापूर्ति किए जाने का वक्त है। जलापूर्ति व कटौती का वक्त एक ही होने के कारण लोगों को जरूरत का पानी नहीं मिल रहा है। नगर के लोगों ने बताया कि सुबह बिजली कटने पर मोटर नहीं चल पाता है, इससे पानी इकट्ठा नहीं हो पाता है। सप्लाई के पानी में प्रेशर काफी कम आता है। थोड़ा बहुत पानी ही इकट्ठा हो पाता है। विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता लालकरन गंगवार ने बताया कि कटौती मुख्यालय से हो रही है। परेशानी की जानकारी अधिकारियों को देकर इसका निस्तारण कराया जाएगा।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें