Homeहरदोईविभागीय राजस्व वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें:- जिलाधिकारी

विभागीय राजस्व वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें:- जिलाधिकारी

spot_img
spot_img

राजस्व वसूली लक्ष्य से कम पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी:- जिलाधिकारी अविनाश कुमार

कलेक्टेªट सभागार में आहूत कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने नगरीय निकायों, परिवहन एवं विद्युत विभाग की खराब राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय राजस्व वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते और शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली में तेजी लाते हुए लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होने खनन, स्टाम्प, आबकारी, वन आदि विभागों की राजस्व वसूली संतोष व्यक्त किया।

अपने को सुरक्षित रखते हुए दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें:- जिलाधिकारी अविनाश कुमार
कोरोना टेस्टिंग में आशातीत प्रगति लाये:- जिलाधिकारी

मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु विगत 07 सितम्बर की देर सायं कलेक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड कन्ट्रोलरूम में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना टेस्टिंग में आशातीत प्रगति लाये और निगरानी समितियों के माध्यम से क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों को चिन्हित करते हुए होम आईसोलेेशन या एल-2 अस्पताल में भर्ती करायें। उन्होने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने को सुरक्षित रखते हुए दिये गये दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार जनपद में कुल पॉजिटिव केस 3042 है, जिसमें से वर्तमान में 618 एक्टिव केस है। पॉजिटिव रेट 3.5 प्रतिशत है तथा रिकवरी रेट 78.10 प्रतिशत रहा तथा कुल 84959 सैम्पल कलेक्शन हुआ है। कोविड हास्पिटल एल-1 केन्द्रीय विद्यालय मलिहामऊ में 36, कृषि महाविद्यालय में 66़ तथा एल-2 100 बेड में 35 मरीज भर्ती है। अब तक सभी कोविड-19 हास्पिटल से 1330 मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है तथा 1046 मरीजों का होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।
उन्होने बताया है कि 512 सर्विलांस टीमों द्वारा 15328 घरों में 84188 व्यक्तियों की जॉच की गयी तथा 157 एसएआरआई/वनएलआई लक्षण वाले व्यक्ति पाएं गए, जिनकी सैम्पलिंग करवाने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में 190 हॉटस्पाट बनाये गये है। होम आइसोलेटड 225 मरीजों से तथा कोविड हास्पिटल के 93 मरीजों से एकीकृत कोविड एण्ड कण्ट्रोलरूम में तैनात अर्श काउण्सलर्स द्वारा काउंसलिंग की गयी। मरीजों का उत्साहवर्धन किया गया। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया।

बैठक में बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, एसओसी चकबन्दी बी0एन0 उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एके शाक्य, अतिरिक्त मजिस्टेªट माया शंकर, डा0 अमरजी अजमानी, डा0 धीरेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

IMG 20200908 WA0044
सौंजन्य से – सूचना विभाग

10 सितम्बर को होने वाला टेलरिंग व्यवसाय साक्षात्कार अग्रिम आदेश तक निरस्त:-श्रद्वा पाण्डेय

जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, हरदोई श्रद्वा पाण्डेय ने अग्रणी जिला प्रबन्धक, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी तथा टेलरिंग व्यवसाय में साक्षात्कार लेने वाले लाभार्थियों को सूचित किया है स0प्र0 अनुगम श्रवण कुमार जायसवाल एवं उदय भान अनुदेशक के अस्वस्थ्य होने के कारण प0दीन दयाल स्वरोजगार योजना के तहत अनुसूचित जाति के लाभार्थियों का 10 सितम्बर 2020 को होने वाला टेलरिंग व्यवसाय साक्षात्कार अग्रिम आदेश तक निरस्त किया गया हैं।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें