हरदोई : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हारदोई द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रनिया मऊ पिहानी में अवैधरूप से बनाकर भंडारित किया हुआ लगभग 3 कुंटल छेना रसगुल्ला बरामद किया गया। छेना रसगुल्ला का एक नमूना संग्रहित किया गया जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेज जा रहा है
3 कुंतल के लगभग दूषित छेना रसगुल्ला जो अस्वच्छ रूप से भंडारित किया गया था थाजिसकी कीमत लगभग रू0 54000 नष्ट करवा दिया गया। अवैध रूप से चल रहे रसगुल्ला बनाने के कारोबार को बंद करवा दिया गया। नमूने को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जा रहा है रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी खुशीराम यस आई रमेश सिंह सेंगर कांस्टेबल राज कपूर उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई: बीएसए office का रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वतखोर लिपिक
- हरदोई : वाह सरोजनी, जीवनसाथी हो तो आपके जैसा
- Hardoi : गैरहाजिर कम्प्यूटर आपरेटर व सहायक श्रमायुक्त का सीडीओ ने रोका वेतन