हरदोई/सवायजपुर : उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य अनवरत जारी है। आज भरखनी ग्राम के चकरोड गाटा संख्या 583 से अवैध कब्जा हटवाया गया।
इसके साथ ही ग्राम धर्मपुर की नवीन परती भूमि के गाटा नंबर 47 को कब्जा मुक्त कराया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस नवीन परती भूमि को गौशाला में संरक्षित निराश्रित गोवंश के चारे की बुवाई हेतु उपयोग में लाया जाएगा। इससे गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।
इसके अतिरिक्त ग्राम कहरही नकटोरा में नवीन परती भूमि केवगाटा संख्या 143 को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय कानूनगो व लेखपाल उपस्थित रहे
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई: बीएसए office का रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वतखोर लिपिक
- हरदोई : वाह सरोजनी, जीवनसाथी हो तो आपके जैसा
- Hardoi : गैरहाजिर कम्प्यूटर आपरेटर व सहायक श्रमायुक्त का सीडीओ ने रोका वेतन